alt="" width="750" height="536" />
670 केंद्रीय और जिला समिति के सदस्य शामिल
महाधिवेशन में JMM के कुल 670 केंद्रीय और जिला समिति के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. इसमें जय मैम के सभी विधायक भी शामिल हैं. गौरतलब है कि हर तीन वर्ष पर जेएमएम का महाधिवेशन होता है. इस बार कोरोना की वजह से छह माह विलंब हुआ है. कोरोना गाइडलाइन के तहत ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.नयी केंद्रीय समिति की होगी घोषणा
महाधिवेशन में नयी केंद्रीय समिति की घोषणा होगी. इसके साथ ही राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जायेगा. पार्टी की तमाम इकाइयों के पुनर्गठन की कवायद भी होगी. इस कड़ी में जहां केंद्रीय समिति का फिर से गठन होगा, वहीं जिला कमेटियों का भी नये सिरे से विस्तार दिया जा सकता है. इसके लिए कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को अधिकृत किया गया है. इसे भी पढ़ें – नवी">https://lagatar.in/corona-explosion-in-a-school-in-navi-mumbai-16-students-report-positive-mass-testing-continues/">नवीमुंबई के एक स्कूल में कोरोना विस्फोट, 16 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव, मास टेस्टिंग जारी [wpse_comments_template]